हिंदी के ज्यादातर प्रमुख अख़बारों ने संसद की सुरक्षा में चूक पर हंगामा करने को लेकर 78 सांसदों के निलंबन को पहली सुर्खी बनाया है. वहीं, कुछ अख़बारों ने भारतीय पुरात्तत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में वाराणसी जिला अदालत को सौंपे जाने को तो कुछ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को आबकारी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा फिर से तलब किए जाने की ख़बर को प्रमुखता से छापा है.
आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान ने संसद की सुरक्षा में चूक पर हंगामा करने को लेकर 78 सांसदों को निलंबित किए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, संसद की सुरक्षा में चूक मुद्दे पर चर्चा कराने और गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर सोमवार को विपक्ष ने दोनों सदनों में हंगामा किया. इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत विपक्ष के 78 सांसदों को पूरे शीत सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.
केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को लोकसभा में दूरसंचार विधेयक 2023 पेश किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में किसी या सभी संचार सेवा प्रदाता या नेटवर्क को संभालने, प्रतिबंधित करने या निलंबित करने की सरकार को अनुमति दी गई है. वहीं, अवांछित मार्केटिंग कॉल पर 50 हजार तक जुर्माने का प्रावधान है. संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में इस विधेयक को पेश किया. संसद से पारित होने के बाद यह विधेयक भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 की जगह लेगा. विधेयक में कहा गया है कि सरकार जन सुरक्षा या आपात स्थिति में टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क पर अस्थायी कब्जा कर सकती है.
इसके अलावा केजरीवाल को आबकारी मामले में फिर ईडी का समन, ज्ञानवापी पर एएसआई ने सीलबंद सर्वे रिपोर्ट सौंपी, दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक आज, बल्लारी मॉड्यूल के आठ आतंकी गिरफ्तार और कोरोना के नए स्वरुप से सतर्क रहें राज्य आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अख़बार ने अमर्यादित आचरण के लिए 78 विपक्षी सदस्य सांसदों को निलंबित किए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, संसद की सुरक्षा में सेंध पर सरकार और विपक्ष के बीच जारी टकराव सोमवार को अभूतपूर्व रूप से दोनों सदनों के 78 विपक्षी सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किए जाने के साथ बड़े राजनीतिक संग्राम में तब्दील हो गया. सुरक्षा में सेंध पर गृह मंत्री के बयान की मांग रहे लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 विपक्षी सदस्यों को वेल में आकर तख्तियां दिखाने व हंगामा करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया. इस तरह मौजूदा सत्र में अब तक 92 विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है.
एएसआई द्वारा अदालत को ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट सौंपे जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, भारतीय पुरात्तत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सोमवार को ज्ञानवापी परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट और साक्ष्यों की सूची जिला जज की अदालत में दाखिल कर दी. मगर रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में होने पर मंदिर और मस्जिद पक्ष में नया विवाद उत्पन्न हो गया है. मंदिर पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने सीलबंद रिपोर्ट देने पर आपत्ति जताई है. वहीं अंजुमन इंतजामिया मस्जिद की ओर से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है कि अदालत रिपोर्ट सार्वजनिक न करने को लेकर भी आदेश जारी करे. जिला जज ने मंदिर और मस्जिद पक्ष की अर्जी पर सुनवाई और इसके निस्तारण के लिए 21 दिसंबर की तारीख तय की है.
इसके अलावा छात्रों को मुजाहिदीन बनाने में जुटे आइएस के आठ आतंकी गिरफ्तार, आबकारी घोटाला मामले में ईडी ने केजरीवाल को फिर किया तलब, ममता ने किया साफ चुनाव के बाद तय होगा पीएम पद का चेहरा और उपभोक्ताओं को अनचाही फोन काल से अब मिल सकेगी मुक्ति आदि ख़बरों को अख़बार पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने आजादी के बाद पहली बार विपक्ष के 78 सांसदों को एक ही दिन में सस्पेंड किए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामा हुआ. कुल 78 सांसदों (लोकसभा 33, राज्यसभा 45) को निलंबित किया गया. पिछले हफ्ते भी 14 सांसदों को निलंबित किया गया था. इस तरह अब तक कुल 92 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं. आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया है. इससे पहले 1989 में राजीव सरकार में 63 सांसद निलंबित किए गए थे.
एएसआई द्वारा ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट को अदालत में सौंपे जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, ज्ञानवापी मामले में 93 दिन तक चले वैज्ञानिक सर्वे की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सोमवार को वाराणसी जिला जज की कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश कर दी. एएसआई के एडिशनल डायरेक्टर ने सीलबंद लिफाफे में यह रिपोर्ट पेश की है. माना जा रहा है कि 1500 से ज्यादा पेज की इस रिपोर्ट में इमारत के धार्मिक चरित्र से जुड़े तमाम साक्ष्य, जीपीआर और कार्बन डेटिंग जैसे परीक्षणों के नतीजे मौजूद हैं. रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सौंपे जाने की वजह से मंदिर और मस्जिद पक्ष ने आपत्ति जताई है.
इसके अलावा इंडिया गठबंधन से एक दिन पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- कांग्रेस भी भाजपा जितनी गुनहगार, वाराणसी से नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन को पीएम ने किया रवाना और हिरासत में रह रही रोहिंग्या युवती की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने कार्यवाही में बाधा पहुंचा रहे राज्यसभा के 45 और लोकसभा के 33 सांसदों को निलंबित किए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, संसद की सुरक्षा में चूक और बीते सप्ताह 14 सांसदों को निलंबित किए जाने के विरोध में कार्यवाही में बाधा पहुंचा रहे राज्यसभा लोकसभा के कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इनमें 64 सदस्यों को पुरे सत्र व 14 अन्य को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित किया गया है. उधर, कार्रवाई के विरोध में विपक्ष ने कहा, सरकार नाकामी छुपाने के लिए संसद में विरोधियों पर बुलडोजर चलाने लगी है. शीत सत्र में अब तक 92 सांसद निलंबित हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सेवापुरी ब्लॉक में एक कार्यक्रम को संबोधित किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, पीएम ने कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल में वह भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बना देंगे. यह मोदी की गारंटी है. उन्होंने फिर कहा कि उनके लिए सिर्फ चार जातियां हैं- किसान, महिला, युवा और गरीब वंचित. इन चारों जातियों के सशक्त होने से ही भारत विकसित बन सकेगा. उन्होंने वाराणसी और पूर्वांचल को हजारों करोड़ों रुपये की सौगात भी दी और वाराणसी-नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत व वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र स्वर्वेद महामंदिर का भी उद्घाटन किया.
इसके अलावा एएसआई ने कोर्ट में ज्ञानवापी की सीलबंद सर्वे रिपोर्ट की दाखिल, राष्ट्रहित में दूरसंचार उपकरणों व नेटवर्क पर रोक लगा सकेगी सरकार और केजरीवाल को आबकारी मामले में फिर से ईडी का समन आदि ख़बरों को अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने संसद से एक दिन में 78 सांसदों को निलंबित किए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, संसद की सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा कराने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया. जिसके चलते एक अभूतपूर्व कदम के तहत दोनों सदनों के कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इस 78 सांसदों में 45 उच्च सदन के सदस्य हैं जबकि 33 निचले सदन के सदस्य हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी मामले में ईडी द्वारा फिर से तलब किए जाने को प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, सोमवार को अधिकारीयों ने जानकारी दी कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है. संघीय एजेंसी ने पहली बार उन्हें दो नवंबर को पेश होने के लिए बुलाया था. लेकिन वह यह आरोप लगते हुए जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए कि नोटिस राजनीति से प्रेरित और कानून के मुताबिक विचारणीय नहीं था.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और पुदुचेरी विस में महिला आरक्षण बिल पर संसद की मुहर, संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में आरोपी नीलम के समर्थन में जींद में पंचायत, एनआईए द्वारा 19 जगह छापेमारी में आठ आतंकी गिरफ्तार और एएसआई ने अदालत को सौंपी ज्ञानवापी सर्वेक्षण की रिपोर्ट आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.