एक और चुनावी शो के तहत हमने पश्चिम बंगाल में चल रहे चुनावी घमासान पर वरिष्ठ बंगाली पत्रकार सुमन चट्टोपाध्याय से बात की. सुमन चट्टोपाध्याय पूर्व में कई प्रतिष्ठित अखबारों और संस्थाओं से जुड़े रहे हैं. वे आनंद बाजार पत्रिका और बंगाली दैनिक “एइ समय” के संपादक रह चुके हैं. आजकल वे समकालीन विषयों पर ब्लॉग लिखते रहते हैं.
वर्तमान में राष्ट्रीय मीडिया की स्थिति, बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार में मीडिया के हालात और भाजपा के साथ उनकी अदावत पर सुमन से हमारी लंबी बातचीत हुई.
सुमन इस दौरान ममता बनर्जी सरकार से खफा दिखे. उन्होंने कहा कि ममता भी वही नीतियां अपनाए हुए हैं, जिनका आरोप वह प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर लगाती हैं. सुमन ने कहा कि भाजपा की तरह ममता बनर्जी ने भी बंगाल में अपना समांतर मीडिया खड़ा किया है, सुमन इसे ‘दीदी मीडिया’ की संज्ञा देते हैं.
बंगाल में भाजपा के राजनीतिक उदय पर उन्होंने कहा कि इसके लिए तृणमूल कांग्रेस की कार्यशैली जिम्मेदार है.
देखिए उनसे हुई हमारी ये बातचीत.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.