नोएडा स्थित इंडिया अहेड न्यूज़ चैनल के कमर्शियल हेड अरविंद कुमार सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है, इनकी गिरफ्तारी दिल्ली शराब नीति मामले में हुई है, सीबीआई का कहना है कि अरविंद जून 2021 से जुलाई 2022 तक हवाला मनी ट्रेल में शामिल था.
द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक कथित रूप से सीबीआई ने आरोप लगाया है कि चैनल के वाणिज्यिक प्रमुख अरविंद कुमार सिंह ने गोवा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) का प्रचार कर रही एक कंपनी को 17 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए थे. इस सिलसिले में सीबीआई ने उन्हें अब गिरफ्तार किया है.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.