![](https://media.assettype.com/newslaundry/2024-09-26/3f6b0jod/beerbiceps.jpg)
लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के दोनों यूट्यूब चैनल हैक हो गए हैं. उन्हें उनके चैनल ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से भी जाना जाता है. चैनल के हैक होने की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की.
अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, ‘मेरे दोनों चैनल हैक हो गए हैं.” इस पोस्ट में उन्होंने वेज बर्गर की फोटो डाली है.
![रणवीर अलाहबादिया की इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें उन्होंने बर्गर की फोटो के साथ हैक होने की जानकारी साझा की है.](https://media.assettype.com/newslaundry/2024-09-26/z4ngvcgg/ranveer-2.webp)
![रणवीर अलाहबादिया की इंस्टाग्राम पोस्ट.](https://media.assettype.com/newslaundry/2024-09-26/54gym8pt/ranveer.jpeg)
हैकर्स ने बीयरबाइसेप्स का नाम बदलकर "@Elon.trump.tesla_live2024" और उनके निजी चैनल का नाम बदलकर "@Tesla.event.trump_2024" कर दिया है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, उनके ज्यादातर इंटरव्यूज़ और वीडियोज़ हैकर्स ने डिलीट कर दिए हैं. इसकी जगह चैनल पर डोनाल्ड ट्रंप और एलोन मस्क के वीडियोज़ दिखाई दे रहे हैं.
फिलहाल, यूट्यूब ने हैक हुए चैनल को प्राइवेट कर दिया है.
वहीं, इस पूरे मामले पर फिलहाल रणबीर की ओर से कोई आधिकारिक बयान या जानकारी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि रणबीर के 12 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. रणबीर के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए न्यूसेंस शो का ये अंक देखिए.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.