
ज़ी नेटवर्क के मालिक सुभाष चंद्रा ने अपने खबरिया चैनल ज़ी न्यूज़ के पापों का प्रायश्चित करते हुए माफी मांगी है. जानकार बताते हैं कि चंद्राजी की माफी अपने पुराने कारिंदे सुधीर चौधरी को नीचा दिखाने की कोशिश है. चंद्राजी ने माफी मांग ली है इसका मतलब ये नहीं कि ज़ी न्यूज़ कोई बेहतर और जवाबदेह पत्रकारिता करने लगा है.
हरियाणा ने ईद को गजेटेड छुट्टी की सूची से ही हटा दिया. मेरठ में सड़क पर नमाज पढ़ने की कीमत पासपोर्ट जब्ती और लाइसेंस रद्द करके चुकानी पड़ेगी. संभल में घर की छतों पर भी नमाज पढ़ने से दिक्कत होने लगी है. दूसरी तरफ सड़कों पर भंडारा, सावन में कांवड़ के लिए रास्ता रोकने में कोई दिक्कत नहीं है.
योगीजी ने एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश के साथ लंबी बातचीत में इन सभी मसलों का हल सुझाया है. उन्होंने बताया कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश इतना सबल, सक्षम और शरीफ हो गया है कि यहां महिलाएं अब सुरक्षित महसूस करने लगी हैं. कैसे महसू कर रही हैं, वह जानने के लिए आपको यह टिप्पणी देखना होगा.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.