आम आदमी पार्टी के लिए इस बार की चुनावी चुनौती काफी बड़ी और महत्वपूर्ण है. वह लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए चुनावी मैदान में है. एक और 10 साल की सत्ता विरोधी लहर है तो दूसरी तरफ विपक्षी भारतीय जनता पार्टी उसे कथित शराब घोटाला मामले के जरिए भ्रष्टाचारा के आरोपों पर घेर रही है. पार्टी के मुखिया और संयोजक अरविंद केजरीवाल हर दिन कम से कम तीन रैलियां और कई छोटी जनसभाएं कर रहे हैं.
पार्टी के चुनाव प्रचार को नजदीक से समझने के लिए न्यूज़लॉन्ड्री की टीम पटपड़गंज में आयोजित एक चुनावी जनसभा में पहुंची. यहां पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पार्टी की ओर से उम्मीदवार अवध ओझा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. केजरीवाल का भाषण मुख्य रूप से तीन विषयों पर केंद्रित रहा. इनमें आम आदमी पार्टी की उपलब्धियां, भाजपा के खिलाफ प्रचार और आलोचकों द्वारा उन पर उठाए सवालों के जवाब में एक भावनात्मक अपील शामिल थी.
लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता इस चुनावी रणनीति पर क्या सोचते हैं और जनसभा में आए लोगों का क्या मानना है, जानने के लिए देखिए हमारी ये वीडियो रिपोर्ट.
प्रोडक्शन सहयोगी- प्रखर श्रीवास्तव
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.