![](https://media.assettype.com/newslaundry/2024-02/04a49f1f-bc25-4c55-ad03-ba3d952c7c6e/farmers_injured_ai.jpg)
पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान को आज तीसरा दिन हो चला है. लेकिन दिल्ली तो दूर वे अभी पंजाब से हरियाणा की सीमा में भी दाखिल नहीं हो पाए हैं. शंभू, दाता सिंह वाला और खनौरी बॉर्डर समेत कई अन्य जगहों पर हरियाणा पुलिस द्वारा की गई कई लेयर की बैरिकेडिंग और आंसू गैस के गोलों ने उनके पांव जमा रखे हैं. इस कार्रवाई में जहां अब तक दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के घायल होने की ख़बर है. वहीं, किसानों का दावा है कि उनके भी सैंकड़ों साथी पुलिस की कार्रवाई में घायल हुए हैं.
न्यूज़लॉन्ड्री ने शंभू बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई में घायल हुए किसानों से बात की और जानने की कोशिश की कि आखिर वे लोग किस तरह चपेट में आए और उन्हें कितनी चोट पहुंची है. इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ आंसू गैस के गोले नहीं दाग रही है बल्कि पेट्रोल बम भी मार रही है. जिससे कि उन्हें ज्यादा चोट पहुंच रही है. वहीं, कुछ किसानों ने कश्मीर वाले पैलेट गन तो कुछ ने गोलियों के छर्रे लगने का भी दावा किया.
देखिए ये रिपोर्ट.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.