हिंदी के प्रमुख अखबारों ने एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. कुछ अखबारों ने किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान और इस बीच हरियाणा पुलिस से हुए संघर्ष को पहली सुर्खी बनाया है. वहीं, कुछ अखबारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएई दौरे को प्रमुखता दी है.
आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
अमर उजाला ने यूएई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को पहले पन्ने पर पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, अबूधाबी के जायदा स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में अहलान मोदी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया मानती है कि भारत भरोसेमंद वैश्विक व्यवस्था स्थापित करने में सक्रिय भूमिका निभा सकता है. भारत और यूएई मिलकर दुनिया के इस भरोसे को मजबूत कर रहे हैं. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत ने बेहद सफल जी-20 का आयोजन किया. इसमें हमने यूएई को साझेदार के रूप में आमंत्रित किया. ऐसे प्रयासों से हमारी साझेदारी नई बुलंदी की ओर बढ़ रही है.
हाईकोर्ट की भूमि पर आम आदमी पार्टी का दफ्तर होने से शीर्ष कोर्ट के हैरान होने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने हैरानी जताई कि दिल्ली हाईकोर्ट की जमीन पर राजनीतिक पार्टी का दफ्तर खुला है. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को न्यायमित्र के. परमेश्वर ने बताया कि राउज एवेन्यू में दिल्ली हाईकोर्ट को आवंटित भूमि पर एक राजनीतिक पार्टी का कार्यालय बना है तो वह चौंक गए. शीर्ष अदालत देशभर में न्यायिक बुनियादी ढांचे से जुड़े मामले पर सुनवाई कर रही थी. हालांकि, सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी का नाम नहीं लिया गया था, लेकिन बाद में वकीलों ने इसके बारे में जानकारी दी.
इसके अलावा भाजपा में शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस को देगी मात्र एक सीट, कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान, भाकपा-माले विधायक मनोज मंजिल को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा आदि की ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अख़बार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा फिर से अपना रुख स्पष्ट करने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन के लिए अड़े किसानों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सरकार किसान हित के लिए प्रतिबद्ध है. किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से ही निकल सकता है, इसलिए सरकार के द्वार किसानों के लिए अभी खुले हैं. दोनों ने किसानों से आग्रह किया कि वे फिर से सरकार के साथ बातचीत करें. किसानों की मांगें पूरी करने में आ रही व्यावहारिक समस्याओं को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून पर किसानों को रचनात्मक पक्ष रखना होगा. सिर्फ मांगों को बातचीत का आधार बनाने से रास्ता नहीं निकलेगा.
दुबई में भारतीय रूपे कार्ड और यूपीआई से भी अब खरीदारी किए जा सकने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, दुबई में छुट्टियां मनाने जाने वाले भारतीय पर्यटकों या वहां काम करने वाले 3.5 लाख भारतीयों को अब वित्तीय लेन-देन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर उनके पास भारत के वित्तीय संस्थान की तरफ से जारी किया गया रूपे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है या फिर यूपीआई आधारित एप है तो वे इसके जरिए भुगतान कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने कुल आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिनमें से दो समझौते यूएई में भारतीय रूपे कार्ड और यूपीआई को स्वीकार करने को लेकर है.
इसके अलावा जेईई मेन के पहले चरण में 23 छात्रों के 100 परसेंटाइल अंक, सोनिया गांधी की राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन की तैयारी और चुनाव आयोग अब इंटरनेट मीडिया पर कसेगा शिकंजा आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच दिनभर तनाव रहने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, केंद्र से वार्ता बेनतीजा रहने के बाद किसानों ने मंगलवार सुबह दिल्ली कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच बड़ा संघर्ष दिखा. यहां किसानों ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए. किसान भी तैयारी के साथ गोलीबारी, गैस मास्क के साथ आगे बढ़े. इस पर पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े, रबर की बुलेट व वाटर कैनन भी चलाए गए. दिनभर चला तनाव शाम को सीजफायर के साथ खत्म हुआ.
अयोध्या के छपैया गांव में स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रणेता की जन्मस्थली को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, गुजराती मूल के स्वामीनारायण संप्रदाय के पूरी दुनिया में 1200 से अधिक मंदिर हैं. लेकिन इस संप्रदाय का अयोध्या कनेक्शन भी है. दरअसल, जिन महान स्वामीनारायण के नाम पर यह संप्रदाय अस्तित्व में आया, उनका जन्म अयोध्या के पास बसे छपैया गांव में हुआ था. यहीं से निकले 11 साल के बालक की आध्यात्मिक ऊर्जा अब अरब की रेत पर भारतीय संस्कृति का वैभव उकेर रही है.
इसके अलावा जेईई मेंस में किसी को 233 नंबर पर तो किसी को 151 पर ही 99 पर्सेंटाइल मिला, बीसीसीआई की तैयारी-रणजी के बिना आईपीएल में नो एंट्री, सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा जाने के लिए आज करेंगी नामांकन और रिलायंस 20 लाख करोड़ के कैप वाली देश की पहली कंपनी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने अन्य पन्नों पर जगह दी है.
हिंदुस्तान अख़बार ने दिल्ली कूच कर रहे किसानों के पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर टकराव को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों की मंगलवार को हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस से भिड़ंत हुई. बैरिकेडिंग और तारबाड़ के साथ अवरोध हटाने पर पुलिस ने किसानों पर पानी की बौछार की और ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े. दिल्ली कूच पर अड़े किसानों की वजह से राजधानी में पुलिस ने तीनों सीमाएं (टीकरी, सिंघु और ढांसा) पूरी तरह बंद कर दीं. कड़े सुरक्षा इंतजामों के चलते एनसीआर दिनभर जाम में जूझता रहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त अरब अमीरात में संबोधन को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, दौरे के पहले दिन मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ‘अलहन मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और यूएई मिलकर दुनिया के भरोसे को मजबूत कर रहे हैं. समय के साथ भारत की पहचान भी बदली है. अब दुनिया भारत को विश्व बंधु के रूप में देख रही है. इस दौरान उन्होंने कुछ लाइनें अरबी भाषा में भी बोलीं.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट देने पर राजी, बंगाल में विमान हादसे में पायलट बचे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का राजस्थान से राज्यसभा जाना तय, राजधानी में दो छात्रों समेत 23 के जेईई मेंस में 100 पर्सेंटाइल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने थामा भाजपा का दामन आदि ख़बरों को भी अख़बार ने अन्य पन्नों पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव होने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए किसानों का मंगलवार को हरियाणा में शंभू और खनौरी सीमा पर टकराव हो गया. किसानों ने अवरोधकों को तोड़ने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां दागी. साथ ही पानी की बौछार भी की. वहीं, पुलिस का दावा है कि प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसमें 24 पुलिसकर्मी घायल हो गए. दूसरी ओर किसान नेताओं ने दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई से 60 लोग घायल हुए हैं.
मणिपुर में दो समुदायों में गोलियां चलने से एक की मौत और दो लोगों के घायल होने को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. ख़बर के मुताबिक, मणिपुर के इंफाल में दो समुदायों के बीच मंगलवार को हुई गोलीबारी में 25 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई, वहीं, दो अन्य लोग घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना कांगपोकपी जिले की सीमा से लगे पुखाओ शांतिपुर में हुई.
इसके अलावा किसानों के दिल्ली कूच करने से दिल्ली-एनसीआर हुआ जाम, आम आदमी पार्टी के दफ्तर की जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जताई नाराजगी, नोएडा में कार की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति की मौत और जेएनयू की आम सभा ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा दो साल बढ़ाने का प्रस्ताव किया पारित आदि ख़बरों को भी अख़बार ने अन्य पन्नों पर जगह दी है.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.