
न्यूज़ 18 के एंकर अमन चोपड़ा ने भारत जोड़ो यात्रा का एक वीडियो शेयर किया जिसमे कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की बगल में झुकते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सबसे पहले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शेयर किया था, इसमें दावा किया गया कि राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अलवर से अपने जूते के फीते बंधवाए.
हालांकि यह जानकारी स्पष्ट करने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अमित मालवीय को झूठा साबित करते हुए एक अन्य वीडियो शेयर किया जिसमे पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह खुद अपने जूते के फीते बांध रहे हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्वीट में यह भी कहा, “असल में तो इस प्यादे से झूठ बुलाने का काम भाजपा अध्यक्ष नड्डा और पीएम करा रहे हैं. तो अब माफी भी तीनों को मांगनी चाहिए. अपना ट्वीट डिलीट करो - फेक न्यूज़ के सरगना.”
Mr Aman Chopra kindly take the tweet down.
— Jitendra Singh Alwar (@JitendraSAlwar) December 21, 2022
I am sure you would be having experience about court proceedings https://t.co/k8xiY0o4d5
मंत्री जितेंद्र सिंह अलवर ने मालवीय से ट्वीट को हटाने के लिए और माफी मांगने के लिए कहा. इसके अलावा उन्होंने अमन चोपड़ा पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि आपको अदालती कार्यवाही का अनुभव होगा.
झूठ्ठा फिर पकड़ लिया गया
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 21, 2022
लेकिन असल में तो इस प्यादे से झूठ बुलाने का काम भाजपा अध्यक्ष नड्डा और PM मोदी करा रहे हैं
तो अब माफ़ी भी तीनों को माँगनी चाहिए। अपना ट्वीट डिलीट करो अमित मालवीय - फ़ेक न्यूज़ के सरग़ना
भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बौखलाहट में पगला गए हो क्या? pic.twitter.com/aVNzy6Me7N
बता दें कि कुछ महीनों पहले एंकर अमन चोपड़ा को राजस्थान में कानूनी कार्यवाई का सामना करना पड़ा था. इन्होंने अपने शो में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंचाने के लिए राजस्थान के अलवर में जहांगीरपुरी विध्वंस अभियान का बदला लेने के लिए मंदिर को नष्ट करने का आरोप लगाया था.
क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें.न्यूज़लाउंड्री पाठकों के समर्थन से चलने वाला एक स्वतंत्र मीडिया संस्थान है. यह किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं लेता है. आप इसकी पत्रकारिता को अपना समर्थन, यहां दे.