हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. कुछ अखबारों ने अबू धाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिंदू मंदिर के उद्घाटन तो कुछ ने किसानों के प्रदर्शन को प्रमुखता प्रकाशित किया है.
आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान अख़बार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अबू धाबी के हिंदू मंदिर का उद्घाटन किए जाने व उनके संबोधन को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, बुधवार को मंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम ने कहा कि अभी पिछले महीने ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है. हमारे उस परम आनंद को अबू धाबी में मिली खुशी ने और बढ़ा दिया. उन्होंने यह भी कहा कि मैं पहले अयोध्या में राम मंदिर और अब अबू धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना. आज यूएई की धरती ने मानवता के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है. यह आस्था और संस्कृति का भी अमृत काल है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छठा समन जारी किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, ईडी ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छठा समन जारी किया. ईडी ने 19 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. इससे पहले उन्हें इस मामले में ईडी ने इस साल दो फरवरी, 18 जनवरी और तीन जनवरी और 2023 में 21 दिसंबर तथा दो नवंबर को समन जारी किया था. लेकिन वह एक भी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए. केजरीवाल इन नोटिसों को गैरकानूनी बताते रहे.
इसके अलावा दिल्ली के छह बड़े अस्पतालों को घटिया दवा आपूर्ति में दस को गिरफ्तार किए जाने को अख़बार ने पहले पन्ने और किसान हरियाणा की सीमा पार करने के लिए अड़े, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से भरा राज्यसभा के लिए पर्चा , भाजपा ने जेपी नड्डा को गुजरात व अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से प्रत्याशी बनाया और मणिपुर में गोलीबारी से युवक की मौत होने को अन्य पन्नों पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अख़बार ने केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत करने का आग्रह किए जाने को पहली सुर्खी बनाया है, ख़बर के मुताबिक, उन्होंने आम नागरिकों की परेशानी को कम करने के लिए सहयोग के साथ ही बातचीत करने का भी आग्रह करते हुए कहा कि नए कानून के निर्माण को लेकर बहुत सारी ऐसी बातें हैं, जिन पर सरकार किसान संगठनों से चर्चा करना चाहती है. कृषि मंत्री ने किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए संवाद और सहयोग पर जोर दिया. सरकार के कई मंत्रियों के साथ उनकी गुरुवार को शाम पांच बजे चंडीगढ़ में किसानों से बैठक होगी.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष द्वारा रायबरेली छोड़ राजस्थान से राज्यसभा जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की अपनी सीट छोड़ने की वजह से वह अब आगामी लोकसभा में दिखाई नहीं देंगी और वह पहली बार संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की सदस्य होंगी. बुधवार को उन्होंने राज्यसभा प्रत्याशी के तौर पर जयपुर में नामांकन दाखिल कर दिया. इससे पहले कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए सोनिया समेत 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इसमें पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति का ध्यान रखने के साथ कुछ हद तक राज्यों के राजनीतिक समीकरणों को भी साधने की कोशिश की गई है.
इसके अलावा मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन, पाक में एमबीबीएस दाखिले की आड़ में फंडिंग में तीन गिरफ्तार, मणिपुर में गोलीबारी में एक की मौत आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने सरकार और किसानों में आज फिर वार्ता होने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, दिल्ली कूच के लिए निकले पंजाब के किसानों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव के चलते दाता सिंह वाला बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है. बुधवार को दूसरे दिन भी किसानों और सुरक्षाबलों में कई बार झड़पें हुईं. वहीं, रबर की गोलियों से पांच किसान घायल हो गए. सरकार और किसानों में चंडीगढ़ में गुरुवार शाम पांच बजे तीसरे दौरे की वार्ता होगी. किसानों ने बैठक तक दिल्ली मार्च रोक दिया है, लेकिन हरियाणा की सीमाओं पर 25 हजार से अधिक किसान जमे हुए हैं.
यूएई यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्व सरकार सम्मेलन को संबोधित किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को भारत सरकार की मंशा, प्रतिबद्धता पर भरोसा है. यह सिर्फ इसलिए हो सका क्योंकि हमने जनभावनाओं को प्राथमिकता दी. भारत में हाल में बड़ा परिवर्तन दिखा. सफाई अभियान हो, डिजिटल साक्षरता हो या बालिका शिक्षा अभियान, हर बड़े लक्ष्य की सफलता जनभागीदारी से ही सुनिश्चित हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन ही मेरा मंत्र रहा है, जिससे भारत में सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ा है.
इसके अलावा भाजपा ने जेपी नड्डा को गुजरात, अश्विनी वैष्णव को ओडिशा और एल मुरुगन को मध्यप्रदेश से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, मेट्रो पर बढ़ा यात्री भार- एक दिन में 71.09 लाख लोगों ने किया सफर और सोनिया गांधी ने राजस्थान से किया राज्यसभा के लिए नामांकन आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने शंभू सीमा पर किसानों का हंगामा जारी रहने और आज सरकार से बातचीत होने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, दिल्ली चलो मार्च पर निकले किसान बुधवार को भी हरियाणा की शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेट रहे. उन्होंने आगे बढ़ने के लिए अवरोधकों को हटाने की कोशिश की, जिसपर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस का दावा है कि इस दौरान किसानों ने पथराव किया. इस बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार के तीन मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय गुरुवार को किसानों के साथ बातचीत करेंगे.
अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर के वैश्विक एकता का प्रतीक बनने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अबु धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घटान किया. इस मौके पर उन्होंने यह कहा कि यह मंदिर साझा विरासत का प्रतीक है. इस सुनहरे इतिहास को लिखने में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायद अल नाहयान की अहम भूमिका रही है, जिन्होंने 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया है. पीएम ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सद्भाव और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा.
इसके अलावा ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा छठा समन, जेपी नड्डा गुजरात, अश्विनी वैष्णव ओडिशा और अशोक चव्हाण महाराष्ट्र से लड़ेंगे राज्यसभा का चुनाव, ग्रेटर नोएडा में दो किशोरों ने शिक्षक को गोली मारी, सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, तमिलनाडु विधानसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के खिलाफ प्रस्ताव पारित और मणिपुर में गोलीबारी में एक की मौत आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने शंभू बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट दागे जाने और आज केंद्र से फिर बातचीत होने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पंजाब के हजारों किसान हरियाणा की सीमाओं पर डटे हैं. दिल्ली जाने के लिए पंजाब-हरियाणा की दो सीमाओं पर बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास कर रहे किसानों ने मंगलवार शाम सीजफायर का ऐलान किया था, लेकिन देर रात से ही संघर्ष दोबारा शुरू हो गया. पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की. सुबह आंसू गैस के गोले दागने भी शुरू किए. इस बीच किसान नेताओं ने केंद्र की बातचीत की पेशकश को मान लिया. अब गुरुवार को चंडीगढ़ में तीसरे राउंड की वार्ता होगी.
चीनी जासूसी जहाज द्वारा 6 दिन से मालदीव के समीप डाटा जुटाए जाने की साजिश को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, भारत के खिलाफ मालदीव की एक और साजिश उजागर हुई है. मालदीव ने गुपचुप तरीके से अपने एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन में चीन के जासूसी जहाज जियांग यांग होंग 03 को डाटा जुटाने की मंजूरी दे दी है. श्रीलंका द्वारा इस जासूसी जहाज को लंगर डालने की अनुमति नहीं देने पर चीन ने अपने पिछलग्गू मालदीव से सांठगांठ कर चाल को पूरा कर रहा है.
इसके अलावा मणिपुर में हथियार लूटने की कोशिश और गोलीबारी में एक की मौत, टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे, सीएम केजरीवाल को आबकारी नीति केस में ईडी का छठा समन और निर्वाचन आयोग ने 3.4 लाख सुरक्षाकर्मी मांगे आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.