
रविवार को हैदराबाद स्थित एक यूनिवर्सिटी में चल रहे विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे एक पत्रकार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सुमित झा ‘साउथ फर्स्ट’ में काम करते हैं. वह तेलंगाना सरकार के यूनिवर्सिटी के आसपास 400 एकड़ भूमि की नीलामी के फैसले के विरोध में आयोजित प्रदर्शन को कवर कर रहे थे.
साउथ फर्स्ट के अनुसार, पत्रकार ने पुलिस को अपनी पहचाई बताई लेकिन इसके बावजूद उसे कोल्लूर पुलिस स्टेशन ले गई. फिलहाल, उसे छोड़ दिया गया है.
पुलिस वैन में हिरासत में बैठे सुमित झा ने बताया कि पुलिस ने उसका फोन छीन लिया है और प्रदर्शनकारियों के साथ उसे भी हिरासत में ले लिया. हालांकि, बाद में मोबाइल वापस किया गया.
भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि तेलंगाना में पुलिस ने बर्बरता की है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
The draconian police overreach in Telangana is alarming!
— KTR (@KTRBRS) March 30, 2025
Journalists are being detained & dissenting voices arrested.
This blatant suppression of free speech & expression is unacceptable.
And @RahulGandhi goes to town preaching about democracy and free speech
The double… https://t.co/tRDPyndwc2
झा को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वह छात्रों और पुलिस का विरोद को लेकर आमना-सामना हो रहा था.
साइबराबाद पुलिस ने इस मामले में 53 छात्रों को हिरासत में लिया. उन पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने और कर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाया. हालांकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया लेकिन दो प्रदर्शनकारियों बी. रोहित कुमार और एर्राम नवीन कुमार अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.