हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. किसी अखबार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान तो किसी ने हिजबुल मुजाहिदीन के 10 लाख के इनामी आतंकी मट्टू की गिरफ्तारी को पहली सुर्खी बनाया है. वहीं, कुछ अखबारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लक्षदीप पर एडवेंचर करने सहित अन्य ख़बरों को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया है.
आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान अख़बार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अपनी गिरफ्तारी की बात कहे जाने व भाजपा पर आरोप लगाए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास से गुरुवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि पूरा शराब घोटाला फर्जी है. असल में भाजपा मुझे गिरफ्तार कर चुनाव प्रचार से दूर करना चाहती है. ईडी का नोटिस पूरी तरह गैर कानूनी है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो साल से सभी शराब घोटाले का नाम सुन रहे हैं लेकिन आज तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जा सकने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, यह लगभग तय हो चुका है, यह बड़ी पहल कांग्रेस ने की है. उन्हें संयोजक बनाए जाने की चर्चा छह महीने चल रही है. यह चर्चा पटना में हुई इस गठबंधन की पहली बैठक से हो रही है. अब इसकी चार बैठकों के बाद यह आकार लेने की ओर है. इस मामले पर नीतीश ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी से फोन पर बात भी की.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप में देखी समुद्र की रोमांचक दुनिया, दिल्ली में गुरुवार पिछले दो वर्षों के दौरान सर्वाधिक ठंडा रहा, मोहल्ला क्लीनिक में टेस्ट की होगी सीबीआई जांच और टेस्ट क्रिकेट का सबसे छोटा मैच भारत ने जीता आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अख़बार ने कांग्रेस द्वारा 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के दलों के साथ सीट बंटवारे का अपना रोडमैप तैयार किए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल, महाराष्ट्र समेत उन राज्यों में अधिकतम सीटें हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाएगी, जहां क्षेत्रीय दलों का वर्चस्व है. सीट बंटवारे की इस कसरत में यह लगभग तय हो गया है कि दिल्ली में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन होगा मगर पंजाब में प्रदेश इकाई के विरोध को देखते हुए पार्टी राज्य में तालमेल से परहेज करेगी. बंगाल में पार्टी ममता बनर्जी के साथ गठबंधन को प्राथमिकता देगी और भाजपा से एकजुट मुकाबले की जरूरत वामदलों को साधने की कोशिश करेगी. गठबंधन के दलों के साथ तालमेल को लेकर गठित कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की इस रूपरेखा पर पार्टी हाईकमान ने हामी भर दी है.
दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में सौ करोड़ के घपले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश किए जाने को भी अख़बार में पहले पन्ने पर जगह दी है. ख़बर के मुताबिक, दिल्ली सरकार के बहुप्रचारित मोहल्ला क्लीनिक में नकली दवाओं की कथित आपूर्ति के बाद अब इलाज और जांच में फर्जीवाड़ा सामने आया है. फर्जी मरीजों के नाम पर जांच कर बिल तैयार करने का आरोप लगा है. मामले में सतर्कता निदेशालय की रिपोर्ट के आधार पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. उपराज्यपाल ने सौ करोड़ के घपले का आरोप लगाते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
इसके अलावा सबसे छोटे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत की जीत, लक्षद्वीप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया गोता, खून के लिए नहीं देना पड़ेगा अनाप-शनाप दाम और दिल्ली में पकड़ा गया हिजबुल का आतंकी जावेद अहमद आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस द्वारा दस लाख के इनामी आतंकी को पकड़े जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के जम्मू कश्मीर के मोस्ट वांटेड आतंकी जावेद अहमद मट्टू को गिरफ्तार किया है. उसे निजामुद्दीन के पास तब पकड़ा गया जब वह हथियारों की खेप लेने दिल्ली आया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जावेद पर 10 लाख का इनाम घोषित किया था. मट्टू जम्मू कश्मीर में 2010-11 से आतंकी वारदात में लिप्त था. दिल्ली पुलिस कई महीनों से उसकी ताक में थी. दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं वह दिल्ली में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं था.
तीनों लोकों की मंगल कामना से 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को शय्याधिवास के बाद रामलला को तीनों लोकों की मंगल कामना से जगाया जाएगा. काशी के कर्मकांडी ब्राह्मण आवाहन करेंगे. इसके साथ ही विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम दिन के विधान आरंभ होंगे. रामलला के विराजमान होने के साथ ही भारत के भाग्य का भी उदय होगा.
इसके अलावा दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में फर्जीवाड़े की सीबीआई जांच, यूट्यूबर एल्विश के गाने में सात सांप बरामद व तस्कर गिरफ्तार, और सस्ती हो सकती है इंडिगो की उड़ान, ठंड-कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, चीन की सरकारी मीडिया ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक के फर्जीवाड़े की सीबीआई जांच करने के आदेश को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पिछले साल मामला सामने आया था चिकित्सक क्लीनिक में नहीं आ रहे थे. उनकी अनुपस्थिति के बावजूद मरीजों को जांच व दवाएं लिखी जा रही थीं. ये भी कहा जा रहा है कि ये मामला निजी प्रयोगशालाओं को लाभ पहुंचाने के लिए मोहल्ला क्लीनिक द्वारा फर्जी जांच दिए जाने से जुड़ा है. बाद में पाया गया कि फर्जी रोगियों पर परीक्षण किए गए थे.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता मामले में विचार करने से इनकार कर दिए को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. ख़बर के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के प्रयास की साजिश के सिलसिले में चेक गणराज्य में हिरासत में लिए गए निखिल गुप्ता की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर गुरुवार को न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा बताते हुए हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया.
इसके अलावा 90 साल में सबसे छोटे टेस्ट में भारत की बड़ी जीत, शीतलहर में ठिठुरी दिल्ली और अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेसवार्ता में कहा भाजपा फर्जी मुकदमों से करना चाहती मेरी ईमानदारी पर चोट आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा पर आरोप लगाए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले में केजरीवाल की गिरफ्तारी के बीच ईडी उन्हें चौथा समन भेजने की तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री बुधवार रात से ही दावा कर रहे थे कि केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है. गुरुवार सुबह से उनके आवास के बाहर बैरिकेड लगाकर बाहरी लोगों का प्रवेश रोक दिया गया. इस बीच उन्होंने दावा किया कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ. भाजपा का मकसद जांच करना नहीं बल्कि लोकसभा का चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए मुझे गिरफ्तार करना है.
देश में पूंजीगत निवेश (कैपेक्स) की स्थिति 15 साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंचने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी का डाटा बताता है कि 2023 की तीसरी तिमाही में सितंबर से दिसंबर के बीच केवल 462 नए प्रोजेक्ट्स के लिए निवेश आया. 15 साल में कभी एक तिमाही में इतने कम प्रोजेक्ट नहीं आए. प्रोजेक्ट्स की संख्या अधिक होने बावजूद केवल 361 प्रोजेक्ट ही पूरे हुए. यह कोविड के बाद जून 2020 से अब तक की सबसे कम संख्या है. रिपोर्ट बताती है कि सरकारी और निजी दोनों प्रोजेक्ट में नए निवेश को लेकर कोई उत्साह नहीं दिख रहा है. देश की शानदार ग्रोथ स्टोरी के लिए यह अच्छे संकेत नहीं हैं.
इसके अलावा अडाणी फैमिली देश में सबसे रईस तो अंबानी परिवार दूसरे नंबर पर, हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी मट्टू अरेस्ट, मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में दर्ज हुए और एनसीआरबी के 2022 के आंकड़ों के मुताबिक, हिट एंड रन मामले में ज्यादातर आरोपी बरी हो जाते हैं आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.