यह कार्यक्रम वायु प्रदूषण को लेकर हमारी मुहिम ‘हवा का हक’ का हिस्सा है. आप इससे कैसे जुड़ सकते हैंं, जानने के लिए यहां क्लिक करें और हमें समर्थन देने के लिए यहां क्लिक करें.
न्यूज़लॉन्ड्री ने 'हवा का हक़' नाम से अपनी मुहिम शुरू की है. इसके तहत हम लाए हैं यह शो जिसका नाम है ‘आज का #AQI’. इसके जरिए हम ताकतवार और जवाबदेह लोगों के घर के बाहर से दूषित हवा की जांच करेंगे और उनसे इस मसले पर सवाल भी पूछेंगे.
शो के इस एपिसोड में हम गुरुवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के आवास के बाहर पहुंचे. यहां से हवा की गुणवत्ता जांच की. दिल्ली का एक्यूआई आज 'खराब' श्रेणी में रहा. गोपाल राय के आवास के बाहर, एयर डिटेक्टर ने PM 2.5 का स्तर लगभग 160 और PM 10 का स्तर 190 दिखाया. यह भी जान लीजिए कि हवा में घुलते जहर के इस संकट से निपटने के लिए गोपाल राय ने अब तक कौन से कदम उठाए हैं?
यह कार्यक्रम वायु प्रदूषण को लेकर हमारी मुहिम ‘हवा का हक’ का हिस्सा है. आप इससे कैसे जुड़ सकते हैंं, जानने के लिए यहां क्लिक करें और हमें समर्थन देने के लिए यहां क्लिक करें.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.