हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को प्राथमिकता दी है. किसी ने भारत के प्रधानमंत्री और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति के बीच बातचीत तो किसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की लगातार चौथी जीत को प्राथमिकता दी है. वहीं, कुछ अख़बारों ने महुआ मोइत्रा के मामले को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान अख़बार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के बीच फोन पर बातचीत को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने इस दौरान मानवीय आधार पर मदद जारी रखने का भरोसा दिया. वहीं, फिलिस्तीन के अस्पताल में हुई नागरिकों की मौत पर भी संवेदना व्यक्त की.
अख़बार ने देश की पहली रैपिडेक्स ट्रेन के आज शुरू होने की ख़बर को भी प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसकी रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी. आम यात्री शनिवार से इसमें सफर कर सकेंगे.
इसके अलावा त्योहारों पर नहीं बढ़ेंगे खाद्य वस्तुओं के दाम, कोविड रोगियों में सूंघने की शक्ति लौटाएगी दवा, दिल्ली सरकार ने बढ़ाया श्रमिकों का महंगाई भत्ता और गूगल भारत में बनाएगी स्मार्टफोन आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अख़बार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात करने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि भारत ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि फिलिस्तीन को लेकर उसकी पुरानी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. ख़बर के मुताबिक, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से टेलीफोन पर बात करके इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की पारंपरिक नीति को लेकर प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत मानवीय आधार पर फिलिस्तीन की मदद करता रहेगा.
अख़बार ने हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी द्वारा हलफनामा दायर कर महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, दर्शन हीरानंदानी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेदाग छवि को धूमिल कर उन्हें शर्मसार करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ ने संसद में अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी पर लगातार निशाना साधा था.
इसके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए इज़रायल पहुंचे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब तक हम जीवित रहेंगे तब तक हमारा-आपका संबंध रहेगा, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने पुरुषों के लिए इंजेक्शन से ली जाने वाली दुनिया की पहली गर्भनिरोधक दवा का क्लीनिकल परीक्षण पूरा कर किया, साइबर धोखाधड़ी में 10 राज्यों में 76 स्थानों पर सीबीआई के छापे, देश की पहली रैपिडएक्स को मिला ‘नमो भारत’ नाम, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं तो मुख्यमंत्री का पद छोड़ना चाहता हूं लेकिन पद मुझे नहीं छोड़ रहा, उत्तराखंड में हलद्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर अवैध मस्जिद एवं मदरसे तोड़े गए और पीएम स्वनिधि योजना से दो माह में जुड़े चार लाख लाभार्थी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने वर्ल्ड कप में भारत की लगातार चौथी जीत को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि भारत ने वर्ल्ड कप का चौथा मैच बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर जीत लिया. मैच के दौरान कोहली ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत को जीत भी दिलाई. इस जीत के साथ ही भारत का टूर्नामेंट में आधा सफर तय हो गया है.
इसके अलावा पॉक्सो एक्ट में युवक को बरी करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट की टिप्पणी को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि किशोरियों को यौन इच्छाओं पर नियंत्र रखना चाहिए. वे दो मिनट के सुख के लिए समाज की नजरों में गिर जाती हैं. कोर्ट ने आदेश में लड़कों को भी नसीहत दी और कहा, “किशोरों को भी युवतियों, महिलाओं की गरिमा और शारीरिक स्वायत्तता का सम्मान करना चाहिए.”
इसके अलावा अख़बार ने महुआ मोइत्रा से जुड़े कैश फॉर क्वेरी मामले में सरकारी गवाह बने दर्शन हीरानंदानी, टेरर फंडिंग रोकने के लिए 50 हजार से ज्यादा का इंटरनेशनल लेन-देन जांच के दायरे में, दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कहा- प्रेस को आजादी से काम नहीं करने देना लोकतंत्र पर हमला है और डाबर की विदेशी कंपनियों पर अमेरिका, कनाडा में केस आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति के बीच बातचीत को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बातचीत कर अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि भारत फिलिस्तीन को मानवीय मदद भेजना जारी रखेगा. साथ ही उन्होंने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुटता की अपील भी की.
अख़बार ने साइबर अपराधों के सिलसिले में दिल्ली समेत 11 राज्यों में केंद्रीय जांच ब्यूरो की छापेमारी को भी प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा कि 76 ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान 32 मोबाइल, 48 लैपटॉप, हार्ड डिस्क, दो सर्वरों की तस्वीरें, 33 सिम कार्ड और पेन ड्राइव जब्त की हैं.
इसके अलावा अख़बार ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पर भारत की जीत, देश की पहली रैपिडेक्स ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश में सीट सीट न देने से नाराज अखिलेश यादव ने दिखाए कांग्रेस को तेवर, संसद में सवाल के बदले रिश्वत लेने के मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ दर्शन हीरानंदानी आए सामने और अयोध्या में नागा साधु की हत्या आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से फोन पर बात करने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बातचीत के दौरान गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की. ख़बर के मुताबिक, इस दौरान इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत के लंबे समय से जारी सैद्धांतिक रुख को दोहराया.
अख़बार ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा धनशोधन निवारण मामले में गिरफ्तारी को लेकर ईडी को फटकार लगाने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि धनशोधन निवारण अधिनियम की धारा 19 के तहत किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने का ईडी के पास असीमित अधिकार नहीं है. किसी व्यक्ति को ईडी अपनी इच्छा और पसंद के आधार पर गिरफ्तार नहीं कर सकती है.
इसके अलावा केंद्र सरकार ने लैपटॉप, कम्प्यूटर आयात के लिए बंदिशें की खत्म, हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए अडाणी पर निशाना साधने का आरोप लगाया और सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सभी राज्यों के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के प्रधान सचिवों को यौन उत्पीड़न रोकथाम कानून के अमल के लिए हर जिले में अधिकारी रखने का दिया निर्देश आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.