अतुल और मनीषा एक बार फिर से विधानसभा चुनाव की कवरेज के लिए ग्राउंड पर हैं. हर बार की तरह इस बार भी ये दोनों "मॉर्निंग शो" के जरिए विभिन्न वर्गों के बीच जाकर उनकी राय ले रहे हैं. इस बार के लिए मॉर्निंग शो के लिए न्यूज़लॉन्ड्री की ये टीम जोधपुर की जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कैंपस पहुंची. यहां दोनों ने छात्र-छात्राओं से बातचीत की. इस दौरान ज्यादातर पहली बार मतदान करने वाले युवा शामिल थे.
छात्र-छात्राओं से राजस्थान में दलितों पर हो रहे अत्याचारों और कानून एवं व्यवस्था को लेकर सवाल-जवाब हुए. इसके अलावा छात्राओं से महिला सुरक्षा समेत उनकी जिंदगी से जुड़े और भी कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.
इसके अलावा छात्रों ने जातिगत गणना और आरक्षण के मुद्दे पर भी खुलकर अपनी राय रखी. देखिए ये पूरी बातचीत.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.