प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी 14 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें लोग मौन होकर एक साथ लाइन में चल रहे हैं. इन्होंने अपनी पीठ पर तख्तियां टांगी हुई थी. जिस पर लिखा था- ‘यूपी मीडिया से सच गायब है.’
माना जा रहा है कि मीडिया के रवैये को लेकर ये लोग नाराजगी जता रहे हैं. हालांकि, ये होर्डिंग्स और बैनर-तख्ती कहां, कौन और क्यों लगा रहा है अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी है.
वाराणसी के अलावा भी यूपी के कई शहरों से इस प्रकार के बैनर और होर्डिंग्स लगाने की ख़बरें सामने आ रही हैं. फिलहाल, ये बैनर और होर्डिंग्स आम जनता के साथ-साथ मीडिया जगत में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.
यूपी के कई शहरों में सामने आए इस तरह के होर्डिंग्स
वाराणसी में प्रदर्शन के अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों से इस तरह के पोस्टर और होर्डिंग्स सामने आ रहे हैं. इनमें मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर और बलिया आदि जिले शामिल हैं.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.